शिमला, 22 अगस्त : हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) ने अपने अनुभवी नेता व नाहन के विधायक राजीव बिंदल (Dr. Rajiv Bindal) को चुनाव प्रबंधन के सफल संचालन का जिम्मा दिया है। राजीव बिंदल को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP President Suresh Kashyap) ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के बाद दोनों वरिष्ठ नेताओं को समितियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि राजीव बिंदल को सांगठनिक कौशल में माहिर माना जाता है। अपने लम्बे राजनीतिक सफर में उन्होंने कई मौकों पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। उनकी जमीनी पकड़ और पॉलिटिकल मैनेजमेंट को लेकर कोई सवाल नहीं है। बिंदल लगातार पांच बार के विधायक हैं। मौजूदा बीजेपी सरकार के गठन पर राजीव बिंदल ने विधानसभा अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया था। वह दो साल तक विस अध्यक्ष बने रहे।
जनवरी 2020 में बिंदल ने विस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और उन्हें प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। हालांकि नाटकीय मोड़ तब आया जब एक स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक मामले को लेकर दो माह बाद उन्हें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि बाद में प्रदेश सरकार ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया था।