कुल्लू, 22 अगस्त : निरमंड क्षेत्र के निकटवर्ती अर्सू में रविवार को साथ लगते वन क्षेत्र में जनहित युवा मंडल (बड़ीधार) चोरुंडवार के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कर उसके बड़े होने तक रक्षा करने का संकल्प लिया। जनहित युवक मंडल के प्रधान सुशील अभिलाषी ने बताया कि इन दिनों प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम एक-एक पौधा लगाकर पुनीत कार्य करें। ऑक्सीजन की कमी देखते हुए हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लेना होगा।
जनहित युवक मंडल के सचिव टैक सिंह ने बताया कि बढ़ती आबादी, औद्योगिक विकास की आपाधापी ने पर्यावरण का काफी नुकसान किया है। हमें अपनी सांसों को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है। पेड़ों के बिना मनुष्य का कोई भी अस्तित्व नहीं है। पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कोषाध्यक्ष गुरदयाल ने बताया कि पेड़ों की धड़ाधड़ कटाई ने पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ा है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा, तभी पर्यावरण की सुरक्षा कर सकते हैं।

साथ ही जियालाल ने बताया कि सभी को कम से कम एक पौधा लगाकर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए, जिसमें सभी युवाओं को आगे आकर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प ले और सभी युवाओं को साथ में जोड़ने का काम करें। इस मौके पर जनहित युवा मंडल के युवाओं ने पौधरोपण करने का संकल्प लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
लोगों ने पौधरोपण करने का संकल्प लेकर इस अभियान को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। इस दौरान जियालाल, अजय अभिलाषी, गुरदयाल, अंकुश खुराना, समीर, सुमित, नरेंद्र , टैक सिंह, सुशील अभिलाषी आदि के द्वारा पौधारोपण किया। पौधरोपण कर समाज व युवाओं को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।