संगड़ाह, 21 अगस्त : गिरिपार को जनजातीय के मुद्दे पर रेणुका जी में रविवार को हुई हाटी महाखुमली में सिरमौर की डेढ़ सौ के करीब पंचायतों से भारी भीड़ जुटी। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सहित सभी वक्ताओं ने उक्त मांग को सिरे चढ़ाने के संतोषजनक प्रयास के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी आला भाजपा नेताओं का आभार जताया है।

वहीं भाटी महाखुमली में स्थानीय विधायक विनय कुमार के अलावा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप व विधायक पच्छाद रीना कश्यप जैसे सिरमौर के आला अनुसूचित जाति के नेता नहीं पंहुचे। 22 अगस्त को गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति इस मांग के खिलाफ किंकरी देवी पार्क में विशाल रैली करेगी। वहीं हाटी महाखुमली में बीजेपी के साथ-साथ गिरिपार क्षेत्र के कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व CPIM के कई नेता व कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
हाटी खुमली के बाद मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार 5 दशक पुराने इस मामले को लेकर गंभीर है। साथ ही इस केस से जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि कल सिरमौर दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इस बारे आश्वासन दिया है।
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी व शिलाई पूर्व भाजपा विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि करीब 55 सालों से इस मुद्दे को लेकर जद्दोजहद चल रही है और विरोधी दल ने इस पर सिर्फ राजनीति की है। उन्होंने ऐलान किया है कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले गिरिपार जनजातीय क्षेत्र घोषित नहीं हुआ तो वह वोट मांगने नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता इस मामले को लेकर महज राजनीति कर रहे हैं और अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है। हिमाचल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 1 बार फिर जनजातीय क्षेत्र का यह मामला जोर पकड़ चुका है।