नालागढ़ में खड्ड से अवैध माइनिंग करते दो गिरफ्तार, JCB व टिप्पर जब्त
सोलन, 03 अगस्त : नालागढ़ के तहत दभोटा के गांव बसोट में खड्ड से अवैध माइनिंग के मामले में जेसीबी व टिप्पर चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार माइनिंग एंड डिटेक्टिव सैल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि खड्ड में अवैध माइनिंग जोरों से चली हुई है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी तो एक जेसीबी व टिप्पर पकड़े।

जेसीबी मशीन चालक की पहचान सुरेश कुमार और टिप्पर चालक जरनैल सिंह से हुई। दोनो आरोपी पंजाब के बताए जा रहे है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 34 व 21 के तहत माइनिंग एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि दो लोगों को पकड़ा गया है जो कि जेसीबी व टिप्पर से अवैध माइनिंग कर रहे थे। दोनों चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध माईनिंग करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।

शिमला : होटल से उड़ाई दो लाख की नकदी और ज्वेलरी…एक कर्मचारी गायब
शिमला : तीन साल बाद सोलन से दबोचा उद्घोषित अपराधी
#HP : बाइक के आगे कुत्ता आने से बिगड़ा संतुलन, ट्रक से टकराने पर जख्मी हुआ युवक
आर्मी ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत
