फर्जी चेसिज नम्बर के ट्रक से लाखों का सेब ले जाने की कोशिश नाकाम, दो गिरफ्तार
शिमला, 24 जुलाई : जनपद में पुलिस ने फर्जी चेसिस नम्बर के एक ट्रक को पकड़ा है। यह ट्रक मंडियों से लाखों रुपये के सेब लेने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया और ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। इनके विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, शनिवार रात देहा थाना अंतर्गत नाका बैरियर बलग में पुलिस ने एक ट्रक नंबर आरजे19जीजे- 2880 को निरीक्षण के लिए रोका। उक्त ट्रक के चेसिस नंबर MB1A3GDD2NALM 0665 और इंजन नंबर NLHZ 405038 ये थे, लेकिन जब RC चेक करने पर ट्रक की बॉडी यानी चेसिस नंबर MB1A3GDD0NAKM 2282 और इंजन नंबर NKHZ 408968 अलग पाया गया।
ट्रक में मंगा राम पुत्र चन्ना राम निवासी गांव बिंजवड़िया तहसील ओसिया पीएस मथानिया जिला जोधपुर राजस्थान और एक अन्य व्यक्ति दौला राम पुत्र पाबू राम निवासी बिंजवाड़िया तहसील ओसिया जिला जोधपुर सवार थे, इनको मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच अधिकारी रोशन लाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 473, 34 के तहत दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है कि आखिरकार इस ट्रक की चेसिस को क्यों बदला गया था।
बता दें कि सेब सीजन के दौरान ऊपरी शिमला में काफी अधिक धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं। जिला शिमला के पुलिस स्टेशन में दर्जनों ऐसे मामले दर्ज है, जिसमें बाहरी राज्य के कुछ ट्रक सेब लेकर गायब हो जाते हैं। बाद में जब इसकी जांच होती है तो खुलासा होता है कि ट्रक के सभी डाक्यूमेंट्स फर्जी थे।

शिमला : होटल से उड़ाई दो लाख की नकदी और ज्वेलरी…एक कर्मचारी गायब
शिमला : तीन साल बाद सोलन से दबोचा उद्घोषित अपराधी
#HP : बाइक के आगे कुत्ता आने से बिगड़ा संतुलन, ट्रक से टकराने पर जख्मी हुआ युवक
आर्मी ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत
