मंडी, 24 जून : पूर्व मंत्री और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र का सात बार प्रतिनिधित्व कर चुके रंगीला राम राव ने इस बार खुले तौर पर टिकट पर अपनी दावेदारी जताई है। रंगीला राम राव का कहना है कि वे इस बार सरकाघाट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और यह उनका आखिरी चुनाव होगा।

मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राव ने कहा कि 2017 में साजिश के तहत उनका टिकट कटा था और जिन्होंने साजिश की थी वो बेनकाब हो गए हैं। राव का मानना है कि वे सरकाघाट से कांग्रेस पार्टी के सबसे जिताउ उम्मीदवार हैं और कम से कम 15 हजार मतों से जीत हासिल करेंगे।
बता दें कि रंगीला राम राव 2007 और 2012 के चुनावों में दो बार हारे और उसके बाद 2017 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। रंगीला राम स्व. वीरभद्र सिंह के खासमखास समर्थकों में शामिल हैं और संगठन की बागडोर इसी गुट के पास जाने के बाद से रंगीला राम राव अब पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं। संगठन में उन्हें प्रदेश का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रंगीला राम राव का कहना है कि चुनाव हारने के बाद भी वे सरकाघाट क्षेत्र की जनता के साथ लगातार संपर्क में रहे हैं।