• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / हिमाचल प्रदेश / शिमला में पर्यटकों का सैलाब, शनिवार को पहुंचे 5 हज़ार से अधिक वाहन…पुलिस की एडवाइजरी

शिमला में पर्यटकों का सैलाब, शनिवार को पहुंचे 5 हज़ार से अधिक वाहन…पुलिस की एडवाइजरी

June 19, 2022 by MBM News Network

शिमला, 19 जून : राजधानी शिमला में इस वीकेंड पर पर्यटकों का भारी सैलाब उमड़ा है। शिमला की सड़कों पर दिन भर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। आलम ये है कि टूटीकंडी बाईपास से शिमला शहर के ओल्ड बस स्टैंड तक का 3 किलोमीटर का सफर तय करने में वाहनों को एक-दो घण्टे का समय लग रहा है। शिमला पुलिस के मुताबिक शहर के प्रवेश द्वार शोघी बैरियर से शनिवार को 11 घण्टे के भीतर 5014 वाहन शिमला में दाखिल हुए। शिमला में सैलानियों के पहुंचने का क्रम रविवार को भी जारी रहेगा। अगले हफ़्ते भी सैलानियों की आमद जारी रहने का अनुमान है।

पर्यटकों की भारी तादाद को देखते हुए शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि इस वीकेंड में अपनी यात्रा की योजना बनाते समय ट्रैफिक के भारी प्रवाह को ध्यान में रखें। यानी पुलिस ने ये संकेत दिए हैं कि पर्यटकों के सैलाब के मद्देनजर शिमला की यात्रा करने से परहेज करें।

दरअसल बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों के शिमला पहुंचने पर ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है। सर्कुलर रोड को माल रोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट में भी शनिवार सैलानियों का तांता लगा रहा। शहर के होटलों में आज 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही।इस वीकेंड पर कुफरी, नारकंडा, नालदेहरा और मशोबरा सहित आसपास के अन्य पर्यटन स्थल भी सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। 
शिमला होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि इस वीकेंड पर भारी तादाद में टूरिस्ट शिमला पहुंचे हैं, जिससे होटल पूरी तरह पैक हैं। आने वाले दिनों में सैलानियों की आमद इसी तरह बरकरार रहने का अनुमान है। मैदानी इलाकों में गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए भी पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं। 

Filed Under: हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News



Copyright © 2022