शिमला, 17 जून : हिमाचल प्रदेश में शिमला जनपद के नारकंडा (Narkanda) के जंगल में मिले महिला के शव की तीन सप्ताह बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। ताजा घटनाक्रम में महिला की पहचान के मकसद से पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स से शिनाख्त में मदद मांगी है।

पुलिस ने महिला से जुड़ी जानकारियां साझा की हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि महिला गर्भवती थी, जिसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। लिहाजा ये साफ है कि गर्भवती महिला को मौत के घाट उतारने के बाद लाश को नारकंडा के जंगल में ठिकाने लगाया गया।
युवती के शरीर पर कई टैटू बने हुए हैं। मरने वाली युवती के हाथ पर ‘A ’ भी लिखा हुआ है। कंधे के पीछे पीठ पर बाईं (Left Side Shoulder Back) पर तितली का टैटू (ButterFly Tattoo) गुदा हुआ है, साथ ही दाहिने हाथ पर ‘आई लव मॉम-पॉप और जेड’ (I Love Mom PopZ) भी लिखा हुआ है। वहीं, छाती के बाई तरफ अंगेजी में ‘रोशन प्रिंस’ लिखवाया गया है। युवती का कद 5 फीट चार इंच है।
दीगर है कि बरामदगी के समय महिला का शव पूरी तरह से क्षत-विक्षित हालत में था। चेहरे को भी बिगाड़ दिया गया था। अंदेशा है कि युवती को मारने के बाद फेंका गया है।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर का कहना है कि फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामला मर्डर का है। गौरतलब है कि युवती की लाश को 26 मई 2022 से आईजीएमसी (IGMC) के शव गृह में शिनाख्त के लिए रखा गया है।