मंडी, 15 जून : केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ससुराल को सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा एम्बुलेंस की सौगात दी है।
बता दें कि मंडी जिला के जोगिंदर नगर में अनुराग ठाकुर का ससुराल है और पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर उनके ससुर हैं। अनुराग ठाकुर द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में शुरू की गई सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा एम्बुलेंस को जोगिंद्रनगर में भी शुरू कर दिया गया है।

जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गुम्मा गांव से इस एम्बुलेंस को पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल एम्बुलेंस सेवा जोगिंद्रनगर के हर गांव में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करेगी, और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाएगी। खास बात यह है कि 40 प्रकार के टैस्ट भी पूरी तरह से निशुल्क किए जाएंगे। एम्बुलेंस में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक लैब टेक्नीशियन हर समय मौजूद रहेंगे।
गुम्मा में बुधवार को लगभग 100 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई तथा दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। गुलाब सिंह ठाकुर ने एम्बुलेंस सेवा के लिए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने बताया कि ये एम्बुलैंस रोजाना अलग-अलग पंचायतों व गांवों में जाकर लोगों की सेवा के लिये तत्पर रहेगी। सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध है, तथा मंडी जिला में चौथी एम्बुलेंस सांसद अनुराग ठाकुर की तरफ से दी गई है।