• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / सिरमौर / ग्रैंड व्यू रिजॉर्ट जमटा में टूरिज्म विभाग की दबिश, अव्यवस्थाओं पर चालान के बाद नोटिस…

ग्रैंड व्यू रिजॉर्ट जमटा में टूरिज्म विभाग की दबिश, अव्यवस्थाओं पर चालान के बाद नोटिस…

June 13, 2022 by MBM News Network

नाहन, 13 जून : सिरमौर के मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्रैंड व्यू रिजॉर्ट (Grand View Resort) जमटा में टूरिज्म विभाग की टीम ने दबिश दी। इस दौरान रिजॉर्ट में किचन के अलावा अन्य अव्यवस्थाएं भी पाई गई। विभाग की टीम ने रिजाॅर्ट को चालान थमाया है, साथ ही स्थिति को स्पष्ट करने के लिए समन भी जारी किए जा रहे हैं।

इस टीम में सहायक पर्यटन अधिकारी (assistant tourism officer) राजीव मिश्रा के अलावा होटल निरीक्षक नंदा शामिल थी। समन के जरिए रिजॉर्ट प्रबंधन को स्थिति स्पष्ट करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद ही चालान के कंपाउंड होने वाले जुर्माने की राशि तय होगी।

विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर रिजॉर्ट प्रबंधन से ये भी सवाल किया कि स्विमिंग पूल की दरें किस स्तर पर अप्रूव करवाई गई हैं। दीगर है कि हाल ही में रिजाॅर्ट में बच्चों के स्विमिंग पूल को इस्तेमाल करने की एवज में एक घंटे के 400 रुपए प्रति बच्चा वसूल किए जा रहे थे। इस मामले ने खासा तूल पकड़ा था।

ये भी जानकारी मिली है कि टीम को रिजाॅर्ट में कई खामियां मिली। चूंकि इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है,  लिहाजा टीम ने रिजाॅर्ट के रूम, रेस्टोरेंट व अन्य सुविधाओं की दरों को भी बारीकी से खंगालने का प्रयास किया।

दबिश के दौरान पर्यटन विभाग की टीम ने रिजाॅर्ट की हर व्यवस्था को बारीकी से जांचा। दरअसल, स्थानीय लोगों की शिकायत इस कारण भी रहती है, क्योंकि उनका आरोप रहता है कि रिजाॅर्ट में स्थानीय लोगों से भेदभाव किया जाता है। बाहर से आने वाले पर्यटकों को ही प्राथमिकता दी जाती है।

ग्रैंड व्यू रिजॉर्ट को वजूद में आए लगभग 22 साल हो चुके हैं, लेकिन शायद ये पहला ही मौका है, जब ये रिजोर्ट विवादों में आया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने शुक्रवार-शनिवार को आसपास के कई होम स्टे का भी निरीक्षण किया।

उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में पर्यटन विभाग के सहायक जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने पुष्टि करते हुए कहा कि रिजाॅर्ट का निरीक्षण किया गया है। जुर्माना करने के बाद प्रबंधन को समन जारी किए जा रहे हैं। प्रबंधन का पक्ष मिलने के बाद जुर्माना राशि को तय करने का नियम है।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news



Copyright © 2022