नाहन, 13 जून : शिलाई के ब्योंग नवयुवक मंडल ने चूड़धार की यात्रा करते समय रास्ते में फैले कचरे को इकट्ठा किया। बता दें कि नौहराधार से चूड़धार यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा साथ लाए हुए प्लास्टिक की बोतलों व फूड रैपर्स को रास्ते में ही इधर-उधर फैंक दिया जाता है। जिसके कारण इस पवित्र व खूबसूरत वादी की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है।

ब्योंग नवयुवक मंडल के अजय शर्मा, हेमंत शर्मा, मनीष शर्मा, चमन शर्मा, योगेश शर्मा, बारू राम शर्मा, राजेंद्र एवं एनआर शर्मा ने पर्यटकों द्वारा रास्ते में फैंके गए कूड़ा -कचरे को एकत्रित किया। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी इस काम के लिए युवकों की जमकर तारीफ की गई। ब्योंग नवयुवक मंडल हर साल चूड़धार यात्रा पर जाता है। नवयुवक मंडल द्वारा इस बार घाटी में सफाई का संदेश भी दिया गया।
नवयुवक मंडल ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चूड़धार चोटी को भी स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दे। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और कचरे को रास्ते में न फैंके। चूड़धार की यात्रा करने वाले पर्यटक अपने धार्मिक स्थल में सफाई का विशेष ध्यान रखें।