• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / हिमाचल प्रदेश / ऊना / नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था ने संभाली चुनावी कमान ताकि पिता… 

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था ने संभाली चुनावी कमान ताकि पिता… 

June 13, 2022 by MBM News Network

ऊना, 13 जून : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के चुनावी क्षेत्र हरोली में उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री ने चुनावी बागडोर संभाली है। ताकि विधानसभा चुनाव में पिता की जीत को पक्का कर सके। ये अलग बात है कि इससे आस्था की भी राजनीति में एंट्री हो गई है।    

रविवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के घालुवाल में आस्था अग्निहोत्री की नेतृत्व में “हरोली मिलन सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच से संबोधन में आस्था अग्निहोत्री ने  क्षेत्र के लिए अपने पिता और माता के त्याग व समर्पण का हवाला दिया। 

वहीं भावुक होते हुए, कहा कि यदि हरोली की जनता ने उनके पिता को 20 साल से अजेय रखा है, तो उनके माता और पिता दोनों ने पूरा सम्मान करते हुए हरोली की जन भावनाओं की कद्र की है। वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाने साधे। 

विधानसभा चुनाव की आहट नजदीक आते-आते एक तरफ जहां हर नेता चुनावी मैदान में कूद पड़ा है। वहीं अब नेताओं के परिवार भी पूरी तरह से सक्रिय होना शुरू हो गए हैं। बेशक हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन नेता जनता से संपर्क का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बेटी आस्था अग्निहोत्री ने अपने पिता के चुनाव के प्रचार की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में संभाल ली है। 

Watch Video

बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री पिछले कई दिनों से लगातार अपने पिता के चुनावी क्षेत्र हरोली में सक्रिय हो चुकी है। इसी कड़ी के तहत रविवार को आस्था अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के घालुवाल में हरोली मिलन सम्मेलन का आयोजन कर हजारों की भीड़ इकट्ठा करने का काम किया है।

आस्था अग्निहोत्री द्वारा घालुवाल में आयोजित हरोली मिलन सम्मेलन कांग्रेस के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं माना जा सकता, क्योंकि रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में भी जिस तरह से हजारों की भीड़ जुटाई गई वो किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं थी। 

हरोली मिलन सम्मेलन के दौरान आस्था अग्निहोत्री मंच से जनता को संबोधित करते हुए भावुक हो गई। आस्था ने कहा कि पूरे प्रदेश में हरोली विधानसभा क्षेत्र एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां कांग्रेस चट्टान की तरह मजबूत है। आस्था ने कहा कि हरोली की जनता ने जो विश्वास उनके पिता पर लगातार चार बार विधायक बना कर दिखाया उसी विश्वास पर खरा उतरने के लिए उनके माता और पिता ने अपना सर्वस्व हरोली पर त्याग कर दिया।

वहीं हरोली मिलन सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी बेटी को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से फेल हुई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। 

वहीँ मुकेश अग्निहोत्री ने ,मौजूदा सियासी हालत पर बोलते हुए कहा कि नेता फैक्ट्रियों में या खेतों में नहीं बनते है बल्कि नेता जनता की बदौलत ही बनते है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में जनता ने मुख्यमंत्री पद तक के दावेदारों को भी नकारते हुए हरा दिया है, इसलिए जनता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार उसी की बनेगी जिसके पास 40 विधायक होंगे, और मुख्यमंत्री वो बनेगा जो अपने विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधानसभा में पहुंचेगा।

Filed Under: ऊना, राजनैतिक, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, una news



Copyright © 2022