• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / युवा / भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना कमरऊ का बेटा हर्षित चौहान

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना कमरऊ का बेटा हर्षित चौहान

June 13, 2022 by MBM News Network

नाहन, 13 जून : सिरमौर जिला के कमरऊ तहसील के एक छोटे से गांव कांडो च्योग का युवा हर्षित चौहान भारतीय सेना (Indian Army) में लेफ्टिनेंट बना है। शनिवार को आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) के बाद हर्षित चौहान विधिवत रूप से भारतीय सेना का हिस्सा बना। वहीं परिजन बेटे की इस उपलब्धि से गदगद हैं। हर्षित चौहान पहली जुलाई से आर्मी की बॉम्बे इंजीनियर रेजीमेंट में अपनी सेवाएं देगा। 

 2018 में एनडीए के लिए हुआ था सिलेक्ट  हर्षित चौहान ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरी स्कूल कसौली (St. Mary’s Convent School, Kasauli ) से हुई है। इसी स्कूल से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद सोलन के बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल से जमा दो की परीक्षा पास की। उसी दौरान साथ में एनडीए (NDA) के लिए भी अप्लाई किया। पहले ही प्रयास में उनका चयन नेशनल डिफेंस अकादमी खड़कवासला महाराष्ट्र के लिए हुआ।

वर्ष 2018 में उनका चयन एनडीए के लिए हुआ था। तीन साल तक एनडीए प्रशिक्षण लेने के बाद एक साल आईएमए देहरादून (IMA Dehradun) में प्रशिक्षण लिया और शनिवार को पासिंग आउट परेड के साथ ही वह भारतीय सेना का हिस्सा बन गया। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने का जो उन्हें सौभाग्य मिला है। यह उनके लिए गौरव की बात है।

 कहां से मिली हर्षित को प्रेरणा हर्षित चौहान ने बताया कि उन्हें आर्मी में जाने की प्रेरणा कसौली सेंट मैरी स्कूल से मिली। उनका स्कूल आर्मी कैंटोनमेंट एरिया में था और आर्मी के लोग उन्हें अक्सर दिखते थे। स्कूल में अधिकतर कार्यक्रमों में आर्मी ऑफिसर आते थे। उनके कंधों पर लगे सितारों को देखकर, हर्षित चौहान ने सोचा कि क्यों न मैं भी आर्मी ऑफिसर (Army Officer) बनूं। हर्षित को उनकी अनुशासन भरी लाइफ अच्छी लगती थी। इसके चलते उन्होंने एनडीए में जाने का न सिर्फ मन बनाया अपितु इसके लिए सारी सुख सुविधाएं त्याग कर मेहनत भी की। हर्षित का कहना है कि युवा अपने लक्ष्य को यदि सामने रखकर प्रयास करेंगे तो सफलता उनका आवश्य वरण करेगी।

माता-पिता भी खुश हैं बेटे की उपलब्धि से  हर्षित चौहान के पिता ध्यान सिंह चौहान क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी में कंट्रोलर के पद पर कार्यरत हैं। माता शांता चौहान शिमला के बालूगंज स्थित  हिमाचल हॉस्पिटल ऑफ मेंटस हेल्थ एंड रिहैबिलिटेशन में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा देश की सेवा के लिए चुना गया है। यह उनके लिए गर्व की बात है। हर्षित की छोटी बहन मानसी चौहान हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है। उसे भी अपने बड़े भाई के आर्मी ऑफिसर बनने पर बेहद खुशी है।

Filed Under: युवा, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news



Copyright © 2022