• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / सिरमौर / नाहन में हाई वोल्टेज करंट के धमाके से सहमे वार्ड नंबर-1 के बाशिंदे, दमकल कर्मियों का साहस…

नाहन में हाई वोल्टेज करंट के धमाके से सहमे वार्ड नंबर-1 के बाशिंदे, दमकल कर्मियों का साहस…

June 11, 2022 by MBM News Network

नाहन, 11 जून : शहर के वार्ड नंबर-1 में आरपी गेट के समीप कुंदन का बाग में शनिवार देर दोपहर हाई वोल्टेज करंट की तारों से पनपे धमाके के बाद आग की चिंगारियों से लोग सहम गए। संकीर्ण गली में रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की घटना से लोगों का सहमना लाजमी ही था, क्योंकि घरों की दीवारों पर ही खूंटे ठोक कर बिजली की तारें बांधी गई हैं।

एमबीएम  न्यूज नेटवर्क ने चंद माह पहले इस मामले को प्रमुखता से उजागर किया था। इसके बाद बिजली बोर्ड ने हरकत में आते हुए मरम्मत तो की थी, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मरम्मत कामचलाऊ थी।

वार्ड वासियों ने कहा कि बिजली बोर्ड के उच्च अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करना चाहिए। ये तो दमकल कर्मियों का साहस था, जिन्होंने संयम से कार्रवाई को अंजाम देते हुए आग पर काबू पा लिया। गौरतलब है कि दमकल कर्मियों ने ही बिजली बोर्ड को सूचित कर पहले पावर कट करवाया।

चूंकि गलियां संकीर्ण हैं, लिहाजा फायर ब्रिगेड भी मौके पर नहीं पहुंचती है। मौके पर दमकल कर्मी आग बुझाने के सिलेंडर लेकर पहुंच गए थे। लोगों ने आरोप लगाया कि घरों की दीवारों से टंगी हाई वोल्टेज तारों के कारण बारिश में भी डर लगता है। लोगों ने बताया कि शनिवार की घटना में यदि आग को समय रहते काबू नहीं किया जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Watch Video

एक महिला ने बताया कि आग की लपटें उठने के तुरंत बाद ही घर के गली की तरफ लगे परदों को हटाया, क्योंकि चिंगारी से पर्दों में आग लगने के बाद घर में भी तबाही हो सकती थी। दरअसल, इन दिनों तापमान भी 40 डिग्री के आसपास है, ऐसे में मामूली आग के भी भीषण रूप धारण करने की  आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

फिलहाल इस मामले में बिजली बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया है। प्रतिक्रिया मिलने के सूरत में प्रकाशित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इन दिनों शहर के कई हिस्सों में पावर कट की समस्या भी धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है।
वार्ड नंबर-1 में तारों का शार्ट सर्किट

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news



Copyright © 2022