शिलाई, 10 जून : प्राथमिक पाठशाला कलोग में करीब चार महीने से मिड-डे मील वर्कर की नियुक्ति को लेकर बवाल चल रहा है। आरोप है कि एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह व शिक्षक जय प्रकाश द्वारा सदस्यों को गुमराह कर तीसरे एमडीएम वर्कर की नियुक्ति कर दी गई।

शिकायतकर्ताओं में शामिल मौजूदा एसएमसी अध्यक्ष नीमा देवी, नैणीधार पंचायत के उप प्रधान संत राम, सुमित्रा देवी, ममता देवी, राजू राम, निशा देवी व वीर सिंह इत्यादि ने कहा कि 2004 से विद्यालय में दो वर्कर कार्य कर रहे हैं, लेकिन मनमानी से तीसरे वर्कर की नियुक्ति की गई। इस कारण स्कूल व गांव का माहौल खराब हो रहा है।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि अनहोनी या लड़ाई-झगड़े की जिम्मेदारी शिक्षक की होगी। उनका कहना है कि पहले की शिकायत में भी एसएमसी अध्यक्ष व शिक्षक गलत पाए गए थे। इसके बाद एसएमसी को तो भंग कर दिया गया, लेकिन नियुक्ति को रद्द नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि इस मामले में शिक्षक को सस्पेंड भी किया गया था। शिकायतकर्ताओं ने सवाल उठाया कि एमडीएम वर्कर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, वो महिला अब भी स्कूल आ रही है। शिकायतकर्ताओं ने तत्काल प्रभाव से एमडीएम वर्कर की नियुक्ति को रद्द करने की मांग की है।