नाहन, 10 जून : भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) में नाहन के आम्बवाला के रहने वाले शिवी चौहान (Shivi Chauhan) का रुतबा बरकरार है। दूसरी बार शिवी चौहान को युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव (national secretary) के तौर पर नियुक्ति मिली है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के अध्यक्ष से मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस के महासचिव वीसी वेणु गोपाल (Congress general secretary VC Venu Gopal) ने अधिसूचना जारी की है।

एक लंबे अरसे से शिवी चौहान भारतीय युवा कांग्रेस में सक्रिय हैं। पार्टी के देश के कई हिस्सों में होने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं। किसान आंदोलन के दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के तौर पर शिवी चौहान ने अग्रणी भूमिका निभाई थी।
बता दें कि शिवी चौहान ने बतौर राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी का वहन करीब दो साल तक बखूबी किया। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने कार्यशैली से प्रभावित होकर दोबारा जिम्मेदारी सौंपी है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव (Secretary of Indian Youth Congress) शिवी चौहान ने कहा कि पहली टर्म में अपने दायित्व को बखूबी निभाने का प्रयास किया। अब चूंकि चंद महीने बाद पैतृक प्रदेश हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, लिहाजा युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है।
उनका कहना था कि हिमाचल में कांग्रेस को सत्ता में काबिज करने के लिए युवाओं की भूमिका अहम रहेगी। इसके मद्देनजर यूथ कांग्रेस को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी, जिसके लिए वो तैयार हैं।