शिमला, 10 जून: जनपद के चौपाल से संबंध रखने वाले द्रोण चंदेल को ‘‘इंडियन हीरो अवार्ड’’ (Indian Hero Award) से अलंकृत किया गया है।

राजधानी के नामी सैंट एडवर्ड स्कूल (St. Edward School) में पढ़ने वाले 10 वर्षीय बालक द्रोण चंदेल (Drona Chandel) को ये अवार्ड गेयटी थियेटर (Gaiety Theater) में पापुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’’ के रोहिताश गौड़ तिवारी व उनकी पत्नी रेखा गौड ने दिया है।
ये अवार्ड द्रोण को कोरोना काल में अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने पर दिया गया है। 5वीं कक्षा के बाल कलाकार में कैसियो सिंगिंग व एक्टिंग का हुनर भी गजब है। साथ ही द्रोण हिमाचल का सबसे युवा ड्रमर भी है।
बता दें कि यह सम्मान उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया जाता है। इस समारोह में भाग लेने वाला द्रोण प्रदेश का पहला और सबसे कम उम्र का बालक है। द्रोण ने न केवल माता-पिता, स्कूल बल्कि प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
गौरतलब है कि शिमला जिला से संबंध रखने वाले व सैंट एडवर्ड स्कूल के छात्र अरुणोदय शर्मा (Arunodaya Sharma)भी प्रदेश की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना चुके हैं। नामी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में अपनी हाजिर जवाबी से अरुणोदय शर्मा सबका दिल जीत चुके हैं।