• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / कांगड़ा / अल्प अवधि के अंतराल में हिमाचल आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, ये खास बातें…

अल्प अवधि के अंतराल में हिमाचल आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, ये खास बातें…

June 4, 2022 by MBM News Network

शिमला, 04 जून : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 16 व 17 जून को हिमाचल प्रवास इतिहास के पन्ने में दर्ज होगा। शायद ही इससे पूर्व कोई प्रधानमंत्री 6 महीने के भीतर तीसरी बार हिमाचल आया होगा। साथ ही इसमें एक रात्रि ठहराव भी हो।

धर्मशाला में प्रधानमंत्री एक दिन रुकेंगे। सर्किट हाउस (circuit house) को युद्धस्तर पर संवारा जा रहा है। ये तो कन्फर्म है कि इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री मात्र 15-16 दिन के भीतर दूसरी बार हिमाचल नहीं आया।

प्रवास इस कारण भी अहम है, क्योंकि पीएम स्टे भी कर रहे हैं। अमूमन देश के किसी भी हिस्से में प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वापस दिल्ली लौट आते हैं। इसमें बड़ी वजह सुरक्षा ही रहती है।

राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के हाथ में सत्ता की चाबी रहती आई है। ऐसी प्रबल संभावना है कि प्रधानमंत्री के इस प्रवास से भाजपा को कांगड़ा में सियासी लाभ मिल सकता है।

इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि प्रधानमंत्री की शिमला रैली भी इतिहास बनी है, क्योंकि पहली बार देवभूमि से किसी प्रधानमंत्री ने समूचे देश को संबोधित किया। इस रैली में प्रधानमंत्री ने सुरक्षा का प्रोटोकॉल (protocol) भी तोड़ दिया था, क्योंकि वो भीड़ में खड़ी एक युवती से मिलने के लिए इस कदर आतुर हो गए थे, क्योंकि वो लड़की उनकी मां का स्कैच बनाकर उन्हें भेंट करने लाई थी।

धर्मशाला में प्रस्तावित प्रवास की तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री 16 जून को तमाम राज्यों के मुख्य सचिवों से धर्मशाला में बैठक करने जा रहे हैं। ऐसा प्रस्तावित है कि इस बैठक का आयोजन क्रिकेट स्टेडियम (cricket stadium) में किया जाएगा।

पहले ऐसा सामने आया था कि प्रधानमंत्री 16 व 17 जून को धर्मशाला में रात्रि ठहराव करेंगे, लेकिन बाद में संशोधित कार्यक्रम का हवाला देते हुए ये बात सामने आई कि प्रधानमंत्री को 16 जून की रात ही धर्मशाला में रूकना है।

दीगर है कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान रखने वाले धर्मशाला में पहली बार कोई प्रधानमंत्री नाइट स्टे (Night Stay) कर रहा है। 16 जून को देश के मुख्य सचिवों के सम्मेलन का उदघाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना है।

उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में हिमाचल भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि 6 महीने के भीतर प्रधानमंत्री का हिमाचल दौरा इस बात को इंगित करता है कि उनका देवभूमि से अटूट स्नेह है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

उल्लेखनीय है कि पांच साल के कार्यकाल के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार धर्मशाला आ रहे हैं।

Filed Under: कांगड़ा, मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, kangra news, National News In Hindi, Shimla News



Copyright © 2022