• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / युवा / शायद ही देखा हो, ट्रैफिक कंट्रोल करने वाला ऐसा पुलिस वाला…खाकी का बढ़ा रहा मान

शायद ही देखा हो, ट्रैफिक कंट्रोल करने वाला ऐसा पुलिस वाला…खाकी का बढ़ा रहा मान

June 3, 2022 by MBM News Network

नाहन, 03 जून : हिमाचल प्रदेश के नाहन में एक पुलिस कर्मी के हाथ में चालान काटने वाली मशीन होती है तो मुंह में सीटी। वो स्कूली बच्चों को ऐसे अंदाज में सड़क पार करवाता है, मानों ट्रैफिक पुलिस कर्मी के अपने ही बच्चे हों। हर कोई पुलिस कर्मी की फुर्ती व कर्तव्यपरायणता को देखकर दंग हो रहा है।

 चंद रोज पहले हेड कांस्टेबल राहुल पंवार डयूटी से ऑफ था तो सड़क पर एक सूनापन लगने लगा। पब्लिक की डिमांड पर राहुल को वीरवार से दोबारा डयूटी पर तैनात कर दिया गया है। आपने कई राज्यों से ऐसे पुलिस कर्मियों के वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे, जो ट्रैफिक में अपनी डयूटी को शानदार तरीके से निभा रहे हों। ठीक वैसी ही मिसाल राहुल ने पेश कर खाकी का मान बढ़ाया है।

यकीन मानिए कि वो शुक्रवार को रानीताल के गेट से जेबीटी स्कूल तक डयूटी पर था। सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक गर्मी से बेपरवाह होकर ट्रैफिक को नियंत्रित करता नजर आया। ऐसा भी पाया गया कि जब स्कूली बच्चे सड़क पार कर रहे हों तो वो सामने से आ रहे वाहन को रोकने के लिए बीच में दीवार बन जाता है, ताकि बच्चे सुरक्षित तरीके से सड़क पार कर लें। 
गौरतलब हैं कि शहर की संकीर्ण सडकों पर अवैध पार्किंग राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी का सबब है। ऐसे में अगर राहुल जैसे 4-5 पुलिस कर्मी और सड़क पर उतर आएं तो मजाल है कि राहगीरों को कोई दिक्कत हो। 

शुक्रवार को एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने कांस्टेबल राहुल की कार्यशैली को गोपनीय तरीके से आंका। इस दौरान वो कसौटी पर वो खरा उतर गए। एक पल के लिए भी चैन से बैठे नजर नहीं आए। सीटी बजाकर वाहनों को हाथ से इशारा कर मार्गदर्शक बने हुए थे तो अवैध पार्किंग को बर्दाश्त नहीं कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की शिमला रैली में भी कांस्टेबल राहुल की ड्यूटी लगाई गई थी।

Filed Under: युवा, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news



Copyright © 2022