• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / सिरमौर / नाहन : खाली पड़ी है 5 करोड़ वाली बहुमंजिला पार्किंग, सुविधा शुरू होने पर सस्पेंस

नाहन : खाली पड़ी है 5 करोड़ वाली बहुमंजिला पार्किंग, सुविधा शुरू होने पर सस्पेंस

June 2, 2022 by MBM News Network

नाहन, 2 जून : ऐतिहासिक शहर में पार्किंग समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। बहुमंजिला पार्किंग (multi storey parking) उपलब्ध होने के बावजूद इस्तेमाल न हो तो लाजमी तौर पर सवाल उठते ही हैं। 14 अप्रैल 2022 को पूर्व स्पीकर व विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने इंटर स्टेट बस स्टैंड (Inter State Bus Stand Nahan) में 5 करोड़ की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का उदघाटन तो कर दिया, लेकिन डेढ़ महीन बीत जाने के बावजूद भी इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा।

बता दें कि पार्किंग के निर्माण के अंतिम चरण में कार्य को आनन-फानन में पूरा किया गया था। इसके पीछे मकसद क्या था, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया, मगर सीएम द्वारा उदघाटन किए जाने की अटकलें जरूर पैदा हुई थी।

उल्लेखनीय है कि शहर में ही कोऑपरेटिव बैंक के एक बहुमंजिल भवन का उदघाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया था, बावजूद इसके एक साल तक भवन में ताले ही लटके रहे।

बाद में भाजपा नेता बलदेव भंडारी ने इस भवन का रिबन दोबारा काटा था। बस स्टैंड की पार्किंग से ये उम्मीद थी कि कच्चा टैंक से रानीताल के बड़े गेट तक सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग से निजात मिल जाएगी।

जेबीटी स्कूल के समीप अवैध पार्किंग जानलेवा हो चुकी है। कई मर्तबा हादसे भी हो चुके हैं। ऐसा भी सामने आ चुका है कि वाहनों खासकर दोपहिया से होने वाले कई हादसे पुलिस में रिपोर्ट ही नहीं होते। उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड की बहुमंजिला पार्किंग में लगभग 250 वाहन पार्क किए जा सकते हैं।

ऐसा भी माना जा रहा है कि अगर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती नहीं हुई तो अवैध पार्किंग करने वालों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगेगी, क्योंकि सड़कों के किनारे मुफ्त में पार्किंग मिलती है, जबकि यहां शुल्क अदा करना पड़ेगा। चंद रोज पहले नगर परिषद की दिल्ली गेट स्थित पार्किंग से भी ओवरचार्ज वसूली का मामला सामने आया था। नगर परिषद ने मौके पर एक दौरा कर इतिश्री कर ली, जबकि फौरन ही दरों को दर्शाने वाला बोर्ड लगाया जाना चाहिए था।

उधर, एक तर्क दिया गया कि बस अड्डा विकास प्राधिकरण द्वारा पार्किंग की नीलामी की जाएगी। इसके बाद ही पार्किंग का असल उदघाटन होगा। दीगर है कि पार्किंग का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा ऑनलाइन किया गया था।
कुल मिलाकर इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि जानें कब ये पार्किंग शुरू हो पाएगी।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news



Copyright © 2022