बिलासपुर, 28 मई : पुलिस थाना सदर के तहत एक चैनल के पत्रकार सुनील कुमार को एक व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट का वीडियो चलाने पर मारपीट करने वाले व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सुनील कुमार का कहना है कि उन्हें उनके एक सूत्र ने नौणी चौक पर एक बुजुर्ग के साथ एक व्यक्ति का मारपीट करते हुए वीडियो भेजा गया। जिसे उन्होंने इसे अपने चैनल पर प्रसारित किया तथा वीडियो के आधार पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद वीडियो को चलाने के बाद योगराज नामक व्यक्ति का फोन आया कहा कि वह उस वीडियो को डिलीट कर दे। इस पर सुनील कुमार ने वीडियो को डिलीट करने से मना कर दिया।
वीडियो को डिलीट न करने पर व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर उस वीडियो को डिलीट नहीं किया तो वह हाई लेवल पर इसकी शिकायत करेगा। सुनील कुमार ने कहा कि उसकी बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि वह उसे जान से मार देगा। सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में योगराज से अपनी जान को खतरा बताया है।
सुनील का कहना है कि योगराज गावर कंपनी में कार्यरत है, जिससे उसकी जान को खतरा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।