• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / शिमला / विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे JOA IT के अभ्यर्थी

विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे JOA IT के अभ्यर्थी

May 25, 2022 by MBM News Network

शिमला, 25 मई : जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने विधानसभा चुनावों में सरकार के खिलाफ प्रचार करने का मन बना लिया है। जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार जानबूझ कर इस मामले में देरी कर रही है। जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने चेताया है कि अगर सरकार विधानसभा चुनावों के लिए लगने वाली आदर्श आचार संहिता से पहले जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 की भर्तियों के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें, नहीं तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि सरकार 17 जून तक समस्या का समाधान नहीं करती है तो अभ्यर्थी सरकर के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। शिमला और हमीरपुर आयोग के बाहर सभी को साथ लेकर एक बड़ा धरना करेंगे जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। सभी अभ्यर्थी सरकार के विरुद्ध आने वाले विधानसभा चुनावों वोट करेंगे।

उन्होंने कहा कि  जेओए आईटी आज तक की हिमाचल की सबसे बड़ी भर्ती हैं, और मुख्यमंत्री अगर इसे समय रहते पूरा कर वा लेते हैं, तो ये उनकी सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। 17 जुन तक अगर सरकार कोर्ट में अपना रिप्लाई सबमिट नहीं करती हैं तो फिर पूरे हिमाचल में पोस्टर लगाएंगे और जगह जगह सरकार के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलायेंगे। कुछ लोग इतना परेशान हो रहे हैं रिजल्ट न आने के कारण, न वे आगे की पढ़ाई कर पा रहे हैं, दिन रात उनको अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है।

गौरतलब है कि सितंबर 2020 में जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के लिए नोटिफिकेशन की गई थी। उसमें 1867 को भरने के लिए आवेदन मांगे गए जिसके लिए 23 मार्च 2021 को परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। जुलाई में रिटन एग्जाम का रिजल्ट निकाला गया रिटन एग्जाम में 19000 बच्चे पास हुए और उन्हें फिर टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया। 19000 अभ्यर्थियों में से काफी लोगों की टाइपिंग आयोग ले चुका था लेकिन 26 अगस्त को आयोग द्वारा एक नोटिफिकेशन निकाली गई जिसमें यह लिखा था कि हाईकोर्ट की डबल बेंच द्वारा इस प्रोसेस को होल्ड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि 4 महीने तक इस विषय को सरकार ने लटका कर रखा। अब अपना रिप्लाई कोर्ट में समय पर नहीं रखा।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News



Copyright © 2022