• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / मंडी / ‘खेलेगा युवा खिलेगा युवा’ थीम के तहत सुंदरनगर में हुआ क्रिकेट महाकुंभ-2022 का आगाज

‘खेलेगा युवा खिलेगा युवा’ थीम के तहत सुंदरनगर में हुआ क्रिकेट महाकुंभ-2022 का आगाज

May 20, 2022 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 20 मई :  विधानसभा क्षेत्र में वीरवार को ‘खेलेगा युवा खिलेगा युवा’ थीम के तहत विधायक क्रिकेट महाकुंभ-2022 का आगाज धूमधाम से मनाया गया है। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार भी विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने और युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लक्ष्य प्राप्ति के लिए एमएलएसएम कॉलेज ग्राउंड सुंदरनगर में ‘खेलेगा युवा खिलेगा युवा’ थीम के तहत विधायक क्रिकेट महाकुंभ-2022 का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही इस प्रकार की प्रतियोगिता में क्षेत्र की सभी 48 पंचायतों, नगर परिषद के 13 वार्डों सहित विधायक, एसडीएम,व्यापार मंडल और पत्रकार एकादश सहित कुल 64 टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। 

 10 जून तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर सुंदरनगर के युवाओं में खासा जोश देखा जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को किसी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं रखा गया है। सभी टीमों को ड्रेस प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। प्रतियोगिता के दौरान कुल 65 मैच होंगे। शुरुआती मैच 15-15 ओवर के होंगे। इसके बाद अंतिम श्रृंखला में होने वाले मैच 20 ओवर के होंगे। 

प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51 हजार, उप विजेता को 31 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम विजेता को 21 हजार और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ट विकेट कीपर, सर्वश्रेष्ठ फील्डर और सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम के पुरस्कारों के साथ सर्वश्रेष्ठ अंपायर जैसे पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। 

विधायक राकेश जम्वाल ने  कहा कि क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आज का युवा वर्ग नशे से दूर रहे और खेलों की तरफ आकर्षित हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता की योजना लंबे समय से थी। लेकिन कोविड के कारण इस आयोजन में देरी हुई है। प्रथम चरण में इस तरह की प्रतियोगिता क्रिकेट की करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं तथा उन्हें खेल गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। युवा वर्ग नशे से दूर रहे और यदि कोई काम नहीं है तो मैदानों में जाकर खेलें और अपना शारीरिक विकास करे।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, एमएलएसएम कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सीपी कौशल, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, एवं जिला महामंत्री ओम प्रकाश नायक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About नितेश सैनी

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news



Copyright © 2022