• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / मुख्य समाचार / हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 49 HAS व एक IAS तब्दील, बदले 22 SDM

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 49 HAS व एक IAS तब्दील, बदले 22 SDM

May 12, 2022 by MBM News Network

शिमला, 12 मई : हिमाचल प्रदेश में वीरवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने 49 एचएएस अधिकारियों के अलावा एक आईएएस का तबादला किया है। आईएएस नवीन ठाकुर को एसडीएम चंबा से इसी पद पर कांगड़ा बदला गया है।
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के अतिरिक्त निदेशक विजय कुमार की ट्रांसफर लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव के पद पर की गई है। मंडी के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार को स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है। पूह में तैनात अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार का तबादला मंडी में इसी पद पर किया गया है।

गगरेट के एसडीएम विनय मोदी का तबादला इसी पद पर कांगड़ा के इंदौरा में किया गया है। हमीरपुर के एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल को एसडीएम देहरा बदला गया है। शिमला के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दिले राम को को ऑपरेटिव सोसायटी में अतिरिक्त रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी दी गई है।

एसी टू डीसी कांगड़ा डॉ. मदन कुमार का तबादला एसडीएम अंब के तौर पर किया गया है। जिला उद्योग केंद्र सोलन के महाप्रबंधक लायक राम का तबादला जोगिंद्रा सैंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के तौर पर किया गया है। इसके अलावा उन्हें मानव भारती विश्वविद्यालय के प्रशासक की जिम्मेदारी भी दी गई है।

देहरा के एसडीएम धनवीर ठाकुर को सोलन में उद्योग विभाग का महाप्रबंधक बनाया गया है। एसडीएम भोरंज राकेश कुमार शर्मा को एसी टू डीसी चंबा के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

नगरोटा के एसडीएम शशिपाल नेगी को एसीटूडीसी कुल्लू के पद पर स्थानांतरित किया गया है। कांगड़ा में एसी टू डीसी लीव रिजर्व सुनयना शर्मा को कुल्लू में जिला पर्यटन अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। एसी टू डीसी राम प्रसाद को सिरमौर में इसी पद पर नियुक्ति दी गई है। शिमला ग्रामीण के एसडीएम बाबूराम शर्मा का तबादला इसी पद पर कसौली किया गया है।
टांडा मेडिकल कॉलेज के संयुक्त निदेशक डॉ. अवनिंद्र को भटियात में एसडीएम के पद पर नियुक्ति दी गई है। झंडूता के एसडीएम नरेश कुमार वर्मा का तबादला इसी पद पर आनी किया गया है। ऊना  में एसी टू डीसी चेतना खडवाल को कोटखाई के एसडीएम के पद पर  नियुक्ति दी गई है।

कसौली से एसडीएम डॉ. संजीव धीमान को इसी पद पर सिरमौर के पच्छाद में स्थानांतरित किया गया है। एसी टू डीसी ऊना गौरव चौधरी को बिलासपुर में इसी पद पर भेजा गया है। वो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के भू अधिग्रहण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

आनी के एसडीएम कुलदीप पटियाल का तबादला झंडूता किया गया हैै। हमीरपुर के आरटीओ विरेंद्र शर्मा को एसी टू डीसी उना के पद पर तब्दील किया गया है। सोलन नगर निगम के सहायक आयुक्त विश्रुत भारती को एसडीएम फतेहपुर भेजा गया है। सिरमौर की एसी टू डीसी डॉ. प्रियंका चंद्रा का तबादला सोलन नगर निगम की संयुक्त आयुक्त के पद पर किया गया है।
बंगाणा के एसडीएम विशाल शर्मा का तबादला एसी टू डीसी मंडी किया गया है। एसी टू डीसी शिमला एसएस राठौर को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह के पद पर भेजा गया है। कांगड़ा के एसडीएम अरुण कुमार का तबादला इसी पद पर चंबा किया गया है।

निचार के एसडीएम मनमोहन सिंह को निरमंड के एसडीएम पद पर तैनाती मिली है। एसडीएम भरमौर मनीष कुमार सोनी का तबादला इसी पद पर हमीरपुर किया गया है। भटियात के एसडीएम बचन सिंह अब टांडा मेडिकल कॉलेज के संयुक्त निदेशक होंगे। एसी टू डीसी मंडी संजय कुमार का तबादला इसी पद पर सोलन किया गया है।

एसडीएम पच्छाद डॉ. शशांक गुप्ता को एसडीएम कल्पा के पद पर ट्रांसफर किया गया है। इंदौरा के एसडीएम सोमिल गौतम को गगरेट स्थानांतरित किया गया है।

फतेहपुर के एसडीएम अंकुश शर्मा का ट्रांसफर भरमौर हुआ है। बिलासपुर के एसडीएम सुभाष गौतम का स्थानांतरण कांगड़ा के एसी टू डीसी के पद पर किया गया है। सोलन के एसी टू डीसी भानु गुप्ता को शिमला शहरी एसडीएम के पद पर बदला गया है। अर्की के सहायक बंदोबस्त अधिकारी रामेश्वर दास का तबादला बिलासपुर के एसडीएम के तौर पर किया गया है।

हमीरपुर में एसी टू डीसी अपराजिता चंदेल कांगड़ा के जयसिंहपुर की एसडीएम होंगी। रिकांगपिओ की एसडीएम स्वाति डोगरा का तबादला इसी पद पर भोरंज किया गया है। एसी टू डीसी किन्नौर मुनीष शर्मा को नगरोटा बगवां के एसडीएम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

 सुन्नी के सहायक आयुक्त निशांत कुमार को शिमला ग्रामीण का एसडीएम बनाया गया है।  भवारना में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम का तबादला कफोटा में एसडीएम के पद पर किया गया है। बता दें कि 2020 के एचएएस अधिकारी संकल्प गौतम ट्रांसगिरि क्षेत्र के कफोटा के पहले एसडीएम होंगे।

मंडी के धर्मपुर से सहायक आयुक्त करतार चंद का तबादला निचार में एसडीएम के पद पर किया गया है। एसडीएम जयसिंहपुर पवन कुमार को एसी टू डीसी हमीरपुर, शिमला शहरी के एसडीएम मनजीत शर्मा को आरटीओ शिमला, बिलासपुर के एसी टू डीसी योगराज को बंगाणा एसडीएम, केलांग में आईटीडीपी के परियोजना अधिकारी मनोज कुमार को जिला पर्यटन अधिकारी मंडी, एसी टू डीसी कुल्लू केशव राम को एसडीएम अर्की, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के उप सचिव असीम सूद को आरटीओ हमीरपुर के पद पर बदला गया है। वो उप सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालते रहेंगे।
एचएएस में इंडक्शन होने पर संजय भगवती को जिला पर्यटन अधिकारी शिमला के पद पर तैनाती दी गई है।

उधर सरकार ने चार एचएएस अधिकारियों विनय कुमार, मोहन दत्त, अनिल कुमार व कविता ठाकुर को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपे हैं।

Filed Under: मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News



Copyright © 2022