• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / सिरमौर / नाहन में 200 वाहनों की शानदार पार्किंग तैयार, दो सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री कर सकते हैं लोकापर्ण

नाहन में 200 वाहनों की शानदार पार्किंग तैयार, दो सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री कर सकते हैं लोकापर्ण

April 2, 2022 by MBM News Network

नाहन, 2 अप्रैल : 80 के दशक में नाहन का इंटर स्टेट बस स्टैंड (Inter State Bus Stand) एक मॉडल के तौर पर बनकर उभरा था। चंडीगढ़ के सेक्टर -17 (Sector-17) के पैटर्न पर निर्माण हुआ। सूबे के तत्कालीन परिवहन मंत्री (Transport Minister) दिवंगत ठाकुर गुमान सिंह की देन था। धीरे-धीरे ये खस्ताहाल में तब्दील हो गया।

खैर, पूर्व स्पीकर (Speaker) व विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बस स्टैंड पर शानदार पार्किंग के निर्माण की सोच को धरातल (Ground) पर उतार दिया है। खास बात ये है कि शिलान्यास भी भाजपा के समय हुआ, अब इसका लोकापर्ण भी मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ही होने जा रहा है।

हिमाचल बस स्टैंड विकास प्राधिकरण ने बहुमंजिला पार्किंग (multi storey parking) का निर्माण 5 करोड़ 15 लाख की लागत से किया है। इस राशि में मामूली वृद्धि भी हो सकती है। खास बात ये है कि इस पार्किंग में 200 प्लस वाहनों की क्षमता है। 1621 में बसे नाहन शहर में हालांकि पार्किंग के निर्माण को प्राथमिकता (Priority) दी जा रही है, लेकिन ये पार्किंग अपने में कई खासियतें समेटे हुए है।

उम्मीद की जा रही है कि कच्चा टैंक पुलिस पोस्ट से रानीताल गेट के अलावा वाल्मीकि बस्ती की सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग से निजात मिल जाएगी। बशर्ते, वाहन धारक भी पार्किंग के इस्तेमाल को अपनी आदत में तब्दील करें।

जानकारी के मुताबिक इस पार्किंग का निर्माण सोलन की विद्या इंफ्रास्ट्रक्चर (Vidya Infrastructure) द्वारा किया जा रहा है। अंदरखाते बस अड्डा विकास प्राधिकरण (Bus Stand Development Authority) को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पार्किंग का लोकापर्ण किया जाएगा। ये अलग बात है कि कार्यक्रम आधिकारिक (official) तौर पर फिक्स नहीं हुआ है।

जानकारों के मुताबिक पार्किंग को ठेकेदार के माध्यम से ही चलाया जाएगा। यहां भी राज्य के अन्य स्थानों के मॉडल पर ही पार्किंग फीस तय होगी। फिलहाल पार्किंग के आसपास के पार्क को विकसित करने का कार्य शेष है।

बस अड्डा विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता (Executive Engineer) एमएल चौहान ने कहा कि जल्द ही पार्किंग का लोकापर्ण होगा। मौके पर अंतिम कार्य की निगरानी कर रहे कनिष्ठ अभियंता तासीन अली ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मुख्यालय द्वारा ही ठेके व दरें निर्धारित की जाएंगी।

उधर, विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर खूबसूरत पार्किंग का निर्माण किया गया है, जिससे नाहन में बरसों से चली आ रही पार्किंग समस्या का निदान होगा। उन्होंने पार्किंग के निर्माण पर शहरवासियों को बधाई भी दी।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news



Copyright © 2022