• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / हिमाचल प्रदेश / IPS अधिकारी को लात मारने वाले CM जयराम ठाकुर के PSO पर महिला ने लगाए मारपीट के आरोप

IPS अधिकारी को लात मारने वाले CM जयराम ठाकुर के PSO पर महिला ने लगाए मारपीट के आरोप

March 27, 2022 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 27 मार्च : कुल्लू में हुए थप्पड़ कांड के दौरान चर्चा में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीएसओ बलवंत कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार भी मामला मारपीट से जुड़ा है। पीएसओ बलवंत कुमार पर एक महिला ने मारपीट के आरोप लगाए हैं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना औट के तहत बालीचौकी निवासी कुशला देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 मार्च को 12:30 बजे जब वह अपनी जमीन पर काम कर रही थी। इस दौरान बलवंत कुमार महिला की जमीन पर जेसीबी, एलएनटी चलाने लगा। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह महिला के साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगा। यहीं नहीं बलवंत कुमार ने महिला का रास्ता रोका और हाथ व लात से महिला के साथ मारपीट करने लगा।

महिला ने बताया कि जब उसका बेटा राजेंद्र कुमार बचाने के लिए आया तो बलवंत ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर पीएसओ बलवंत कुमार पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं महिला ने बताया कि मारपीट में उन्हें कोई गहरी चोट नहीं आई है, इसलिए वह अपना मेडिकल नहीं करवाना चाहते।

उधर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर बलवंत कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 341 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर हुए “थप्पड़ कांड” के बाद भी बलवंत सिंह काफी सुर्खियों में रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुल्लू के तत्कालीन एसपी गौरव सिंह को लात मारी थी, जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए निलंबित भी कर दिया गया था। वर्तमान में बलवंत कुमार हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीएसओ है।

About विरेंद्र भारद्वाज

बीते 12 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इलैक्ट्रोनिक मीडिया से करियर की शरूआत की। इन दौरान प्रिंट मीडिया में भी काम करने का मौका मिला। 2015 से वेब जर्नलिज्म में कदम रखा। अभी इलैक्ट्रोनिक, प्रिंट और वेब मीडिया में अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।

Filed Under: हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news



Copyright © 2022