शिमला, 24 मार्च : केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के गुड गवर्नेंस मॉडल से प्रभावित होकर हिमाचल के कई बड़े चेहरे आम आदमी पार्टीमें शामिल हो रहे हैं। पंजाब में क्लीन स्वीप के बाद, आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति में एक मजबूत जगह बनाई है और तेजी से पूरे देश के अन्य राज्यों पर अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश जुट गई है।
दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के स्टेट इंचार्ज व दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, सह-प्रभारी श्री रत्नेश गुप्ता, आब्जर्वर सचिन राय के समक्ष हिमाचल प्रदेश की राजनीति के 6 अहम चेहरों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
नालागढ़ विधानसभा से मौजूदा जिला परिषद सरबजीत कौर, गगरेट विधानसभा से मौजूदा ज़िला परिषद रहीं रजनी बाला, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में मौजूदा सचिव करण शर्मा, (पालमपुर) दून विधानसभा से डॉक्टर अंशु शर्मा व दून विधानसभा के गांव मलकुमाजरा से पूर्व उप प्रधान गुरदयाल सिंह और डॉक्टर अरुण कुमार ने आप का दामन थमा हैं।
इन सभी ने आज ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।