संगड़ाह, 24 मार्च : बीती रात पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुपवी-हरिपुरधार मार्ग में दिउड़ी के नज़दीक सड़क पर चल रहे व्यक्ति को चरस के साथ काबू किया है। व्यक्ति के कब्जे से 941 ग्राम चरस बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति चभांह डा.घर कुलग तहसील कुपवी (शिमला) का रहने वाला है।
उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत संगडाह थाने की हरिपुरधार चौकी में मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमे की तफ्तीश जारी है।
डीएसपी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। वहीं मामले की तहकीकात जारी है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रहीं हैं कि आरोपी ने इसे कहां से खरीदा था और कहां बेचने की फिराक में था।