ऊना, 21 मार्च : नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते चलेट चौक पर वन विभाग द्वारा अवैध रूप से तस्करी करके ले जाए जा रहे 21 खैर के मोच्छे बरामद किए हैं। विभाग ने एक ट्राला सहित दो आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की, जबकि दो आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने बीओ पूर्ण राम और वन रक्षक क्रमश: दविंद्र कुमार, नरेंद्र पटियाल, अवतार सिंह व राजेश कुमार ने चलेट में सुबह साढ़े पांच बजे नाका लगा रखा था। तभी गगरेट की तरफ से एक तेज रफ्तार पिकअप ट्राला (HP56-2825) आया, जिसे उन्होंने जैसे ही रोका तो उसमें सवार दो युवक भाग खड़े हुए, जबकि अन्य दो युवकों को वन विभाग ने पकड़ लिया। जब ट्राले की जांच की गई तो एक तिरपाल के नीचे ढक कर 21 मोच्छे खैर की लकड़ी के पाए गए, जिन्हें तस्करी कर पंजाब की तरफ ले जाया जा रहा था।
विभाग ने इनके कागजात मांगे तो आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाए। जिस पर मामला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वन विभाग एवं पुलिस टीम के आईओ बृज भूषण ने आरोपियों से पूछताछ और छानबीन करने पर पाया गया कि उपरोक्त खैर पेड नंगल जरियाला बीट के जंगल (सरकारी) खन टीला नामक स्थान से पांच हरे खैर पेड व दो सूखे खैर के पेड़ जड़ से उखाडे है। उपरोक्त नुकसान को मद्देनजर रखते हुए वन विभाग ने ट्राला चालक ललित जसवाल गांव बड़ोह व साहिल गांव नगनोली तह घनारी तथा दो अन्य आरोपियों जो कि गोंदपुर बनेहड़ा के बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
वन विभाग के बीओ पूर्ण राम ने बताया कि उन्होंने चारों आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। उधर चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई एवं छानबीन शुरू कर दी है।