नाहन, 20 मार्च : सवर्ण समाज के नेता रुमित ठाकुर, मदन ठाकुर व दीपक की गिरफ्तारी के विरोध में राजगढ़ के बाद श्री रेणुकाजी में भी लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियो ने रुमित ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की। दावा किया गया कि स्वर्ण समाज में आक्रोश बढ़ गया है।
शनिवार को राजगढ़ में भी संगठन के पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने को लेकर विरोध में रैली निकाली गई। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप से लेकर पुलिस थाने तक रैली निकाली और सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस थाने के बाहर काफी देर नारेबाजी की। दौरान रुमित ठाकुर को रिहा करो, झूठी गिरफ्तारी बंद करो, सवर्ण एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाए। इस दौरान विधायक रीना कश्यप भी मौके पर पहुंची थी और उनकी मांग को सीएम के समक्ष रखने का आश्वासन दिया था। इसके बाद माहौल शांत हो पाया था।
बता दें कि 16 मार्च को शिमला में स्वर्ण आयोग द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने रुमित ठाकुर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा सहित हत्या की कोशिश की धारा 307 को शामिल किया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला हैं।
उधर, पुलिस शिमला में सीसी फुटेज को खंगाल रही हैं तथा इस मामले में जिन लोगों की संलिप्तता पाई गई उन्हें घर से ही उठाकर गिरफ्तार किया जा रहा हैं।
उधर, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा आईटी संयोजक मनोज राणा ने इस्तीफे का ऐलान किया है। राणा ने कहा कि सवर्ण समाज के हितों से ऊपर पार्टी नहीं है। राणा ने भाजपा से सवर्ण समाज के बारे में सोचने का आग्रह किया है।