नाहन (शैलेंद्र/रेणु) : देश की पहली मल्टी सिटी अल्ट्रा मैराथन ‘‘द ग्रेट इंडिया रन’’ का हिस्सा सुनील शर्मा भी बनने जा रहा है। ‘‘जीत हर कदम पर’’ इस मैराथन का टैग लाइन है। इस दौड़ को पूरा करने के लिए सुनील पूरे आत्मविश्वास से लबरेज है। हर दिन सुनील 40 किलोमीटर दौडऩे की प्रैक्टिस में लगा है। 3 से 20 जुलाई तक आयोजित हो रही अल्ट्रा मैराथन दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू होगी, जो 18 दिन में 6 राज्यों दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र से गुजर कर मुंबई पहुंचेगी।
मूलत: संगड़ाह उपमंडल की माईना पंचायत के रहने वाले सुनील हाल ही में उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने चंडीगढ़ से दिल्ली तक दौड़ लगाई थी। मल्टी सिटी अल्ट्रा मैराथन में देश-विदेश के 12 नामी रनर हिस्सा ले रहे हैं। आम लोगों को भी अपने-अपने शहरों में इस दौड़ में हिस्सा लेने का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए http://thegreatindiarun.com/events इस लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करवाया जा सकता है। एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में सुनील ने कहा कि इस रन को पूरा हर हाल में कर लेंगे। इस मैराथन में मॉडलिंग जगत का नामी चेहरा मिलिंद सोमेन भी हिस्सा बनने जा रहा है, जिनकी आखिरी चरण में दौडऩे की योजना है।
इस मैराथन की खूबसूरती यह भी है कि न केवल फिटनेस का संदेश दिया जाए, बल्कि रजिस्ट्रेशन व प्रायोजन से जुटाई गई राशि को गो स्पोर्टस फाऊंडेशन को उपलब्ध करवाया जाए, ताकि उन खिलाडिय़ों को आर्थिक संकट से उबारा जा सके, जो ओलम्पिक की तैयारियों में लगे हुए हैं। विशेष बातचीत के दौरान सुनील ने कहा कि इस मैराथन में हिस्सा लेना उनके लिए भी गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि औसतन वह 7 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा दौड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस अल्ट्रा मैराथन में उनका लक्ष्य एक दिन में 100 किलोमीटर दौडऩे का है। वह मानते हैं कि सफलतापूर्वक रन पूरा करना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
Sir mabhi yha Run karna chata hu Sir mabhi ultra Run kar chuka hu Sir no. 7898431932