शिमला/नाहन, 06 मार्च : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की टीम ने ऑल इंडिया महिला इंटर यूनिवर्सिटी (All India woman Inter University) के खिताब पर लगातार चौथी बार कब्जा किया है। शिलाई की पुष्पा राणा के नेतृत्व में टीम ने उत्तर जोन (North Zone) के ही विश्वविद्यालय केयूके (KUK) को एक तरफा मुकाबले में 36-24 के अंतर से हराया।
प्रतियोगिता राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित की गई थी। देश के हरेक जोन से चार-चार टीमों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया था। इसमें 16 विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम ने सेमीफाइनल (semifinal) मुकाबले में तमिलनाडु के मदर टैरेसा विश्वविद्यालय (Mother Teresa University) को 32 के मुकाबले 11 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
सिरमौर से ही साक्षी शर्मा व सुषमा शर्मा भी टीम का हिस्सा थी। हालांकि, सुषमा को फाइनल में खेलने का अवसर नहीं मिला, लेकिन साक्षी ने बेहतरीन डिफेंडर (Defender) की भूमिका निभाई। टीम की कप्तान पुष्पा राणा ने एक ऑल राउंडर (All Rounder) के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम में ज्योति ठाकुर, भावना, अंशुल, डिंपल, स्वीटी, हिमानी, अलिशा व नेहा भी हिस्सा थी। रविवार दोपहर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। राज्य के कबड्डी प्रेमी इस मुकाबले पर नजरें गड़ाए हुए थे।
उधर, फोन पर बातचीत में टीम की कप्तान पुष्पा राणा ने कहा कि पूरी ही टीम ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। हरेक ने ऑल आउट में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि चौथी बार चैंपियन (Champion) बनने के सुखद पल हैं। उन्होंने बताया कि वो पहले तीन बार चैंपियन बनी टीम का भी हिस्सा रही हैं, लेकिन बतौर कप्तान पहली बार जिम्मेदारी निभाई।
उल्लेखनीय है कि शिलाई के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली पुष्पा राणा इस समय हिन्दी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। अपने पिता से ही कबड्डी के गुर सीखे हैं।