शिमला, 04 मार्च : ओल्ड पेंशन बहाली की मांग के लिए राजधानी शिमला में प्रदर्शन करने पहुंचे हज़ारों कर्मचारियों ने वीरवार को 103 टनल के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। इस वजह से पूरा शहर जाम हो गया था व प्रदर्शनकारियों को हटाने के पुलिस प्रशासन को सख्ती करनी पड़ी।
शिमला पुलिस ने सड़क जाम करने वाले प्रदर्शकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बालूगंज थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर में कहा गया है कि एनपीएस कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने 103 टनल के पास सोलन-शिमला मार्ग को बाधित किया। प्रदर्शनकारी काफी समय तक वहां डटे रहे। इस दौरान पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी करने से रोका गया। एक महिला कांस्टेबल चोटिल भी हुई।
पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147,149, 341,353,332 व पीडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गौर हो कि ओल्ड पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शनकारी कर्मचारी देर रात तक विधानसभा परिसर के बाहर डटे रहे। हालांकि बाद में पुलिस ने इन्हें वहां से हटा दिया।