अम्ब, 15 फरवरी : स्थानीय बाजार में अम्ब चौक से नैहरियां पर ट्रक की चपेट में आ कर स्कूटी सवार 75 वर्षीय एक सेवानिवृत प्रधानाचार्य की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र बाबू राम निवासी राम नगर नकडोह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सुरजीत सिंह प्रधानाचार्य के अलावा ग्राम पंचायत राम नगर नकडोह के प्रधान भी रह चुके हैं। सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब वह अपनी स्कूटी पर अम्ब आए हुए थे और अम्ब चौक से नैहरियां रोड़ की तरफ जाते हुए बाजार में ही उसकी स्कूटी को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने साईड मार दी। जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर स्कूटी समेत सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए।
उसके बाद उन्हें लहूलुहान अवस्था में उपचार के लिए स्थानीय दुकानदारों ने सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया। यहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
उधर, थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके लिया है और मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उनके स्वजनों के सुपुर्द करके मामले की जांच शुरू कर दी है।