नाहन, 12 फरवरी :
Q. 1) हिमाचल प्रदेश में वनस्पति कितनी ऊंचाई तक मिलती है?
A) 3015 मीटर
B) 4062 मीटर
C) 3905 मीटर
D) 4012 मीटर
Answer (D) : हिमाचल प्रदेश में मुख्य वृक्ष- देवदार, कायल, चीड़, सिल्वर फीट, नैव्जा (चिलगोजा) ओक, वालनट, साल, बान, खरतू मोहाऊ, मेपल शीशम आदि।
Q. 2) दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग की ऊंचाई कितनी है?
A) 15268 फ़ीट
B) 15278 फ़ीट
C) 15255 फ़ीट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer (D) : टशीगंग (Tashigang), जिसे प्रशासनिक स्रोतों में अप मोहाल ताशीगंग (Up Mohal Tashigang) भी कहा जाता है, भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के किन्नौर जिले में स्थित एक गाँव है। यह सतलुज नदी की घाटी में स्थित है, हालांकि स्पीति नदी भी समीप बहती है। यह तिब्बत की सीमा के बहुत पास है।
Q. 3) देश में हिमाचल का कौन सा जिला है, जिसमें 100 प्रतिशत आबादी को कोरोना की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य सबसे पहले अर्जित किया?
A) किन्नौर
B) लाहौल-स्पीति
C) चंबा
D) कुल्लू
Answer (A) : कोविड प्रतिरोधी टीका लगाने वाला किन्नौर जिला देश का ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां निर्धारित लक्ष्य के सभी व्यक्तियों को कोविड के दोनों टीके लगा दिए गए हैं।
Q. 4) हिमाचल प्रदेश में बुनकर सेवाएं व डिजाइन संसाधन केंद्र कहां खोलने की घोषणा हुई है?
A) शिमला
B) सिरमौर
C) मंडी
D) कुल्लू
Answer (D) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बुनकर सेवा एवं डिजाइन संसाधन केंद्र की घोषणा हुई है।
Q. 5) शिमला-कालका एक्सप्रेस कितने पुल, सुरंगों व स्टेशनों के बड़े पैमाने पर चलती है?
A) 706 पुल, 96 सुरंग, 15 स्टेशन
B) 515 पुल, 90 सुरंग, 13 स्टेशन
C) 806 पुल, 100 सुरंग, 10 स्टेशन
D) 806 पुल, 103 सुरंग, 18 स्टेशन
Answer (D) : कालका-शिमला रेलवे, उत्तर भारत में एक 2 फीट 6 इंच (762 मिमी) छोटी लाइन (नैरो-गेज) रेलवे है, जो कालका से शिमला तक के ज्यादातर पहाड़ी मार्ग से होकर गुजरती है। इसे यहाँ के पहाड़ियों और आसपास के गांवों के रमणीक दृश्यों के लिए जाना जाता है। ब्रिटिश राज के दौरान इस रेलवे का निर्माण भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला को शेष भारतीय रेल प्रणाली से जोड़ने के लिए 1898 और 1903 के बीच हर्बर्ट सेप्टिमस हैरिंगटन के निर्देशन में किया गया था। शिमला-कालका एक्सप्रेस 806 पुल, 103 सुरंग, 18 स्टेशन के बड़े पैमाने पर चलती है
Q. 6) हिमाचल में दरांती बनाने के लिए मुख्यतः कौन-सी लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
A) सागौन
B) अखरोट
C) ओक
D) शीशम
Answer (D) : शीशम (Shisham या Dalbergia sissoo) भारतीय उपमहाद्वीप का वृक्ष है। इसकी लकड़ी फर्नीचर एवं इमारती लकड़ी के लिए बहुत उपयुक्त होती है।
शीशम बहुपयोगी वृक्ष है। इसकी लकड़ी, पत्तियाँ, जड़ें सभी काम में आती हैंc लकड़ियों से फर्नीचर बनता है। पत्तियां पशुओं के लिए प्रोटीन युक्त चारा होती हैं। जड़ें भूमि को अधिक उपजाऊ बनाती हैं। पत्तियाँ व शाखाएँ वर्षा-जल की बूँदों को धीरे-धीरे जमीन पर गिराकर भू-जल भंडार बढ़ाती हैं। हिमाचल में दरांती बनाने के लिए शीशम की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है।
Q. 7) पांगी घाटी कितनी ऊंचाई पर स्थित है?
A) 14528 फ़ीट
B) 16250 फ़ीट
C) 10930 फ़ीट
D) 12455 फ़ीट
Answer (A) : पांगी (Pangi) भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के चम्बा ज़िले में स्थित एक तहसील और घाटी है। यह एक रमणीय पर्वतीय घाटी है। स्थानीय लोग पंगवाली नामक एक पहाड़ी भाषा बोलते हैं। पांगी घाटी 14528 फ़ीट ऊंचाई पर स्थित है।
Q. 8) हिमाचल प्रदेश की स्थिति को “सी” राज्य से केंद्र शासित प्रदेश में कब डाउनग्रेड किया गया था?
A) अप्रैल 1956
B) जनवरी 1957
C) नवंबर 1956
D) मार्च 1957
Answer (C) :
#TestYourKnowledgeSeries: अगर कर रहे कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी तो एक बार जरूर देखें ये वीडियो
Q. 9) क्योंथल के राणा को ब्रिटिश सरकार से राजा की उपाधि कब प्राप्त हुई?
A) 1858
B) 1865
C) 1872
D) 1877
Q. 10) प्राचीन काल में हिमाचल प्रदेश की जनजाति को क्या कहा जाता था?
A) आदिवासी
B) गुज्जर
C) दास
D) नागा
Q. 11) केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?
A) प्रेस दिवस B) राष्ट्रीय रक्षा दिवस C) टीकाकरण दिवस D) जनजातीय गौरव दिवस
Answers:- 1(D), 2 (D), 3 (A), 4 (D), 5(D), 6(D), 7(A), 8(C), 9(A), 10(C), 11(D)