कांगड़ा/आशीष शर्मा : जनपद के देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नेहरन पुखर इलाके में भारतीय सेना के जवान की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई है। सैनिक के भाई अंकुश ठाकुर ने बताया कि किडनी फेल होने की वजह से उनका निधन हुआ है। वीरेंद्र कुमार ने पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली।
भाई के अनुसार सैनिक वीरेंद्र कुमार राइफल्स में 2006 में भर्ती हुए था और मौजूदा में असम के गुवाहाटी में तैनात था। छुट्टी के दौरान घर पर आया हुआ था। जहां पर बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। सैनिक की मौत से समूचे इलाके में शोक की लहर है। मंगलवार को सैनिक का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन भी सैनिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचा।
वीरेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि देने स्थानीय विधायक होशियार सिंह ठाकुर भी नेहरन पुखर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कुमार देश के एक वीर सैनिक थे उनका कम उम्र में जाना देश प्रदेश और उनके विधानसभा क्षेत्र के लिय बहुत ही खेद की बात है। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की खड़ी में वो उनके साथ हैं।