नाहन, 2 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के रिमोट इलाकों में क्रिकेट की अलग ही खुमारी है। ऐसा मैदान, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के भी पसीने छूट जाएं। लेकिन गांव के युवा खिलाड़ी खाई में लुढ़कती बाॅल को लपकने में माहिर हैं, तो चढ़ाई में दौड़कर कैच भी लपक लेते हैं।
दरअसल, सूर्या ब्रदर्स शिरगुल क्लब चुनवी द्वारा शीतकालीन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 जनवरी से 1 फरवरी तक किया गया। प्रतियोगिता में 36 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का खेल मैदान भी दिलचस्प था। पहाड़ी की चोटी पर पैवेलियन था तो सीढीनुमा खेत को मैदान में तब्दील किया गया। क्लब के अध्यक्ष राजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष विलम सूर्या, महासचिव दिनेश सूर्या व मुख्य सलाहकार अशोक सूर्या ने बताया कि फाइनल मुकाबला जूनियर सूर्या ब्रदर्स व चाड़ना के बीच खेला गया।
चाड़ना ने टाॅस जीतकर फिल्डिंग का निर्णय लिया। 6 ओवर में 85 रन का लक्ष्य दिया गया। चाड़ना की टीम 70 रनों पर ढेर हो गई। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्यातिथि विद्युत बोर्ड चाड़ना के एसडीओ अभिलाष कुमार व ग्राम पंचायत प्रधान धर्मपाल सूर्या द्वारा विजेता टीम को 35 हजार की नकद राशि दी गई। उप विजेता टीम को 15 हजार का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में बैस्ट कीपर मनोज वर्मा, बैस्ट बल्लेबाज विनय, बैस्ट फिल्डर रवि वर्मा, बैस्ट गेंदबाज कृष सूर्या व मैन आॅफ द सीरीज रणदीप सूर्या रहे।
कुल मिलाकर फाइनल मुकाबले में कई दिलचस्प दृश्य भी सामने आए। एक बल्लेबाज ने ऐसा शाॅट लगाया कि पहाड़ी के ऊपर से पैवेलियन को पार करती हुई बाल दूसरी तरफ खाई में लुढ़क गई। ऊर्जावान खिलाड़ी बाॅल को वापस लाने में कोई आलस नहीं दिखा रहे थे।