सुंदरनगर, 02 फरवरी : मंडी जनपद के तहत पशुपालन विभाग की हिम हैचरी कुकुट प्रजनन केंद्र सुंदरनगर ने लक्ष्य से अधिक चैब्रों नस्ल के चूजों का उत्पादन करके प्रदेश में एक मिसाल कायम की है।
हिम हैचरी के सहायक निदेशक डॉ. दीपक भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से इस केंद्र को 2 लाख 16 हजार चूजे तैयार करने का लक्ष्य दिया गया था। जबकि केंद्र द्वारा तय किए गए लक्ष्य से ऊपर 2 लाख 24 हजार से अधिक उत्पादन किया है।
वर्तमान में पशुपालन विभाग की ओर से हिम हैचरी कुकुट प्रजनन केंद्र में मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, हमीरपुर,चंबा समेत आधे हिमाचल को चैब्रों नस्ल के चूजे तैयार करके दिए जाते हैं और इनका उपभोग हिमाचल में ही संभव हो पाता है।
उन्होंने कहा कि हिम हैचरी में आधुनिक तकनीक की मशीनें स्थापित की गई है। जिससे चूजों की पैदावार ज्यादा होती है और इस बार सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य से अधिक चूजों का उत्पादन किया गया है। इसके लिए सुंदरनगर में तैनात तमाम टीम बधाई की पात्र है।