शिमला/प्रकाश शर्मा : भले ही हिमाचल क्रिकेट टीम के कप्तान व स्टार ऑलराउंडर (Allrounder)को ऋषि धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान को खुद भी इस बात की उम्मीद थी कि उन्हें इस सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम में ऋषि धवन को मौका नहीं मिला।
हिमाचल के युवा ऑलराउंडर ऋषि धवन की अब भारतीय टीम में वापसी का रास्ता आईपीएल (IPL) का प्रदर्शन तय करेगा। हालांकि अब तक वो आईपीएल (Indian Premier League) की किसी टीम का हिस्सा नहीं बने है, लेकिन उनके प्रदर्शन को देख कर हर बोलीदाता उन पर निगाहें लगाए हुए हैं। चूंकि इस बार दो आईपीएल में दो नई टीमें भी शामिल हो गई हैं। लिहाजा, धवन सहित कई युवाओं को खेलने का मौका मिल सकता है। हिमाचल को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने में ऋषि का बहुत बड़ा योगदान रहा।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने ऋषि धवन से फोन पर लंबी बातचीत की। पेश है बातचीत के खास अंश…
सवाल : इन दिनों क्या चल रहा है? जवाब : इन दिनों चंडीगढ़ में प्रैक्टिस में डटा हुआ हूं।
सवाल : क्या आपको उम्मीद थी, वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम में वापसी होगी? जवाब : जी बिल्कुल उम्मीद थी। मैंने अच्छी परफॉर्मेंस दी थी, इसलिए लग रहा था कि मेरी टीम में वापसी होगी। चयन बेशक न हुआ हो, लेकिन दृढ़ निश्चय से दिन-रात चंडीगढ़ में अपनी प्रैक्टिस में डटा हुआ हूं।
सवाल : क्या IPL 2022 की नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं? जवाब : हां! 2022 में होने वाले आईपीएल ऑक्शन में मैंने अपना नाम डाला है। मैंने अपना 50 लाख बेस प्राइस रखा है। उम्मीद भी है कि इस बार आईपीएल खेलने का मौका जरूर मिलेगा।
सवाल : आईपीएल में कौन सी टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे? जवाब : ऐसी कोई टीम नहीं है। बस क्रिकेट खेलना चाहता हूं। जो भी फ्रेंचाइजी ख़रीदे बस मुझे मैच खेलने का मौका मिलना चाहिए। मैं बस अपना खेल दिखाना चाहता हूं ताकि फिर से भारतीय टीम में वापसी कर सकूं।
सवाल : क्रिकेट में अपना आदर्श किसे मानते है ? जवाब : बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर को और गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन को। मैं सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखते हुए बड़ा हुआ हूं। हमेशा से ही उनका फैन रहा हूं। अगर मेरी गेंदबाजी की बात आती है तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मुझे काफी पसंद है। उनके बॉलिंग एक्शन से लेकर उनके हाथ में कला है, उसका बहुत फैन हूं।
सवाल : विजय हजारे ट्रॉफी जीतेंगे, क्या आपने कभी सोचा था?
जवाब : जी बिल्कुल! एक सपना था कि हिमाचल टीम को विजय हजारे ट्रॉफी की विजेता बने। टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी इसे साकार करने में काफी मेहनत की है। साथ ही मैं HPCA का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने सहयोग किया।
बता दें कि हिमाचल ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की है। ऋषि धवन ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। उन्होंने एक ऑलराउंडर की तरह खेलते हुए पांच अर्धशतक जड़े थे।निश्चित तौर पर चयनकर्ता भी उन पर अपनी आंखें जमाए हुए है। भारत इस समय एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश कर रहा है। हार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर जैसे कई ऑलराउंडर को टीम में शामिल कर मौका दिया जा रहा है, ताकि इस साल होने वाले वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक सही कांबिनेशन को तैयार किया जाए।
इस कड़ी में हिमाचल के युवा ऑलराउंडर ऋषि धवन उनका नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है। हालांकि अभी उन्हें मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आईपीएल में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा और वह अपनी परफॉर्मेंस दिखाएंगे।
ऑलराउंडर ऋषि धवन ने अब तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, (KKR) पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के साथ खेला है।
2016 में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में उन्होंने भारत के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था। इसके बाद बहुत टीम से बाहर हो गए, लेकिन उन्होंने डोमेस्टिक सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इसके साथ ही प्रैक्टिस में भी दिन-रात लगे रहे और नतीजा ये कि रहा कि कहीं न कहीं भारतीय टीम में वापसी के दरवाजे खुलते नजर आ रहे है। अपनी कप्तानी में ऋषि धवन ने हिमाचल को विजय हजारे ट्रॉफी का विजेता बनाया।