हमीरपुर, 22 जनवरी : जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मंडी में 7 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में हिमाचल पुलिस के डीजीपी द्वारा गठित एसआईटी ने यह बड़ी कार्रवाई की है। हमीरपुर के अधिकारी भी इस मामले में जांच में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में एक नहीं बल्कि दो से तीन जगह पुलिस की टीमें ने दबिश दी है।
कथित तौर पर यह भी कहां जा रहा है कि हमीरपुर में अवैध शराब बरामद हुई है, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूत्रों की माने तो किसी एक घर में अवैध शराब रखी गई थी जिसके चलते पुलिस की टीम द्वारा दबिश दी गई और वहां पर शराब की पेटियां बरामद की गई है। फिलहाल इस पूरे मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है। सूत्रों की माने तो वहां पर 500 से 600 पेटियां शराब की बरामद हुई है वही हमीरपुर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
मंडी में मौत के बाद जागा आबकारी विभाग
मंडी में जहरीली शराब के सेवन से सात लोगों की मौत के बाद राज्य कर एवं आबकारी विभाग भी अलर्ट हो गया है। विभाग ने हमीरपुर में ठेकों पर शराब की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं। यह टीमें जिले के सभी 126 शराब ठेकों की जांच करेंगी। इन टीमों ने उपमंडल भोरंज, नादौन, हमीरपुर सदर, सुजानपुर और बड़सर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले ठेकों पर दबिश देकर शराब के ब्रांड और उनकी गुणवत्ता की जांच की। इसके साथ ही ठेकों पर रखे पुराने और नये स्टॉक की भी जांच-पड़ताल की जा रही है।
बड़सर के गांव कुनाणी में शराब की एक फैक्टरी भी है। इस फैक्टरी में संतरा ब्रांड, सेवन नाइट व्हिस्की, रम और लवली लाइन देसी शराब की बॉटलिंग होती है। विभाग ने इस फैक्टरी से भी शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए कंडाघाट भेजे हैं। हालांकि नियमों के तहत जब भी इस फैक्टरी से शराब का स्टॉक शराब ठेकों पर बिक्री के लिए जाता है तो उससे पहले सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाते हैं। लैब में गुणवत्ता सही पाए जाने के बाद ही इसकी बिक्री की अनुमति मिलती है