सोलन, 21 जनवरी : जिला में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दी है। बद्दी क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवती में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। तीसरी लहर में सोलन में कोरोना से चार मौतें हो चुकी है। नए वेरिएंट के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है। गौरतलब है कि जिला में प्रतिदिन 600 के करीब कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्प्ल ने पुष्टि करते हुए बताया कि बद्दी की 26 वर्षीय युवती में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि एक 26 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत भी हुई है। उन्होंने लोगों से एक बार फिर आग्रह किया है कि गोल्डन फार्मूले का उपयोग करके दो गज की दूरी मास्क के बडा हथियार कोई नहीं है।