सुंदरनगर, 20 जनवरी : जहरीली शराब से मौत मामले में वीरवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इन 4 लोगों में एक व्यक्ति पूर्व उप प्रधान भी बताया जा रहा है। पुलिस ने इन लोगों से शराब की खाली पेटियां व टूटी हुई बोतले भी अपने कब्जे में ली है।
बता दें कि जहरीली शराब मौत मामले में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 2 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए एक को आईजीएमसी व एक को पीजीआई रैफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने 4 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
क्या है मामला सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र में कुछ लोगों ने मंगलवार शाम को शराब का सेवन किया और यह शराब किसी ठेके से नहीं बल्कि शराब माफिया द्वारा चंडीगढ़ से लाकर यहां अवैध रूप से बेची गयी थी। शराब का सेवन करने के बाद इन सभी की तबीयत बिगड़ी और परिजनों ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर इन्हें नेरचौक मेडिकल अस्पताल रैफर किया गया। जहां बीते रोज पांच लोगों ही मौत हो गई थी, वही वीरवार सुबह दो और लोग मौत ने दम तोड़ दिया।
बीते रोज इस मामले में प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों को 8-8 लाख राहत राशि देने की भी घोषणा की है।