पांवटा साहिब, 20 जनवरी : जंगल से भटक कर राष्ट्रीय पक्षी मोर शहरी इलाके में आ गया और वो बिजली की तारों में फंसकर करंट लगने से जमीन पर गिर गया। करंट लगने से मोर घायल हो गया। मामला पांवटा साहिब बहराल का है, जहां वीरवार सुबह करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल होकर श्री सत्यानंद गौधाम में गिर गया।
वहीं सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सक सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बातचीत के दौरान गौशाला संचालक सचिन ओबराॅय ने बताया कि सुबह जब वह गौशाला पहुंचे तो उन्होंने गौशाला परिसर में एक घायल मोर को देखा। वहां तैनात कर्मी ने बताया कि मोर को करंट लगा है, जिस कारण वह चीख के साथ परिसर में गिर गया और बेसुध हो गया है। गौशाला संचालक ने मोर को गर्म कपड़े में लपेटकर ग्लूकोज व गुड़ इत्यादि दिया, जिससे वह कुछ हरकत में आया। जिसके बाद फाॅरेस्ट गार्ड द्वारा उसे गौशाला से ले जाया गया।
वहीं संचालक सचिन ओबराॅय ने पशु चिकित्सकों से भी संपर्क साधा। वहीं उन्होंने बताया कि गौशाला के पास के जंगल मे अक्सर राष्ट्रीय पक्षी विचरण करते दिखाई दे जाते हैं। संभव है उन्हीं में से कोई हादसे का शिकार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सुंदर पक्षी देश की धरोहर है, इसलिए इन्हें बचाना बेहद जरूरी है।