नाहन, 17 जनवरी : सिरमौर मुख्यालय के बहुमंजिला अदालत परिसर के मालखाने (Storehouse in Court Complex) में सेंधमारी (Theft) का दंग करने वाला मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस शातिरों (Thieves) के गिरेबान तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है, लेकिन अंतिम समाचार तक सफलता नहीं मिली थी।
जानकारी के मुताबिक अदालत परिसर के ग्राऊंड फ्लोर पर मालखाना बनाया गया है, इसमें अदालतों में विचाराधीन मामलों से जुड़ी संपत्ति को रखा जाता है। सुनवाई के दौरान इंचार्ज द्वारा इसे अदालत में पेश किया जाता है। बताया जा रहा है कि 3 से 4 मामलों की केस प्रॉपर्टी (Case Property) चोरी हुई है। इसमें सोने के गहनों व नकदी के अलावा अन्य सामान भी चोरी कर लिया गया है। चूंकि पुलिंदे में रखी जाने वाली केस प्रॉपर्टी का मूल्यांकन (Evaluation) नहीं हुआ है, लिहाजा चोरी हुई वस्तुओं की कीमत का आकलन नहीं हो पाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हालांकि मालखाने की जिम्मेदारी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पुलिस इंचार्ज की होती है, लेकिन इसके बाद परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी चौकीदारों (Security Guards) पर होती है। ये घटना रविवार की बताई गई है। चौकीदार ने ही मालखाने की एक खिड़की को टूटा पाया। इसके बाद सूचना पुलिस तक पहुंची। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। विशेष टीमें (Special teams) भी गठित की जा सकती हैं। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा-454 के अलावा 380 के तहत मामला दर्ज किया है।
उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि केवल इतना ही कहा जा सकता है कि केस प्राॅपर्टी चोरी हुई है। इसको लेकर जांच जारी है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।