हमीरपुर, 16 जनवरी : डुग्गा स्थित एक निजी अस्पताल की कथित लापरवाही से एक और गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों के अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार टौणी देवी के नजदीकी गांव बारी की रेखा कुमारी पत्नी नरेश कुमार गर्भावस्था के दौरान हमीरपुर के एक निजी अस्पताल में अपनी जांच करवाती रही।
इस दौरान जब शनिवार को महिला की तबीयत खराब हुई तो निजी अस्पताल ने ऐन मौके पर महिला को टांडा अस्पताल रैफर कर दिया, जहां पहुंचते ही कुछ देर बाद महिला की मृत्यु हो गई। निजी अस्पताल की इस लापरवाही से बारी गांव में लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों ने अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। नरेश कुमार के पिता हेमराज चौहान ने बताया कि निजी अस्पताल ने आखिरी मौके पर उन्हें टीएमसी टांडा जाने के लिए कहा गया।
उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से इस सारे प्रकरण की शीघ्र ही लिखित शिकायत कर जांच की मांग करेंगे। रविवार को महिला की मृतक महिला का देह जब बारीं गांव पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। महिला के परिजनों तथा गांव वासियों ने निजी अस्पताल की लापरवाही से हुई इस मौत पर कड़ा आक्रोश जताया है, तथा इस बारे जांच की मांग की है।