मंडी, 06 जनवरी : नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी (North Zone Inter University) महिला कबड्डी चैंपियनशिप वीरवार को संपन्न हो गई। फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU SHIMLA) शिमला की महिला खिलाड़ियों ने गोल्ड (Gold) पर कब्जा करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में नाम दर्ज करवा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री (Education Minister) गोविंद सिंह ठाकुर ने शिरकत की।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला की महिला खिलाड़ियों (Women Players) ने प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (KUK Kurukshetra) की टीम को 3 अंकों से पछाड़कर चैंपियनशिप को अपने नाम किया। फाइनल में HPU की महिला खिलाड़ियों साक्षी, पुष्पा व ज्योति ने बेहतर प्रदर्शन किया। साक्षी ने कड़े मुकाबले के बीच आखिरी दो मिनट के खेल में मैच का रुख बदल दिया।
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के टीम ने भी रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में तीसरी रनर अप टीम गुरु नानक देव युनिवर्सिटी(GNDU) अमृतसर, दूसरी रनर अप टीम महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी(MDU) रोहतक, पहली रनर अप टीम कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम रही।
देश के नॉर्थ जोन की इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी (North Zone Women Inter University Kabaddi) प्रतियोगिता में उत्तर भारत की 32 टीमों की 384 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसकी मेजबानी मंडी वल्लभ कॉलेज द्वारा की गई। प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की पूजा को बेस्ट रेडर व हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला की साक्षी को बेस्ट डिफेंडर का खिताब दिया गया। अब आने वाले समय में देश के नॉर्थ जोन से 4 टीमें अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।