चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर दरका पहाड़,लाइव वीडियो भी आया सामने
मंडी,15 सितम्बर: जिला में औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले संदली मोड़ के पास पहाड़ी दरकने से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है। पहाड़ी दरकने का लाइव विडियो भी सामने आया है, जिसे वहां पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। यहां पर फोरलेन निर्माण के लिए एनकेसी कंपनी द्वारा कटिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान ही पहाड़ी से स्लाईड होने लग गया। देखते ही देखते पहाड़ी का एक हिस्सा धराशाही हो गया जिसका सारा मलबा हाईवे पर आ गिरा है।
मलबा अधिक होने और रात हो जाने के चलते अभी इसे नहीं हटाया जा सकता है। एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि सुबह तक हाईवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को वाया कटौला रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है। यहां से फिलहाल छोटे वाहनों को ही भेजा जा रहा है।

#Himachal : पति ने पत्नी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट…फिर कर ली आत्महत्या
#Bilaspur : जंगल में पड़ा मिला व्यक्ति का शव
#Baddi: तेज रफ़्तार ट्रक ने घसीटी बाइक,एक की मौत… दूसरा नाजुक
शिमला-कालका फोरलेन पर Flyover का डंगा धंसा, चपेट में दो कारे…
