शिमला,06 सितम्बर: रामपुर से किन्नौर जाने वाला NH-5 एक बार फिर ज्यूरी के पास बाधित हो चुका है। जानकारी के अनुसार सुबह के समय यहां पर एक भारी चट्टान गिरी। जिसको साफ करने विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उसके उपरांत फिर भारी मलबा आया। जिस कारण एक बार फिर ज्यूरी के साथ NH-5 वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बाधित हो चुका है।
जानकारी के अनुसार यहां पर उस दौरान NH-5 की टीम के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। लेकिन फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सड़क को बहाल करने में NH-5 की टीम जुट गई है। जिसको लेकर वहां पर मशीन इत्यादि मौजूद है।
बता दे कि NH-5 पर लगातार खतरा बना हुआ है बीते दिनों भी साथ लगते क्षेत्र निगुलसरी के साथ भारी भूस्खलन होने के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी। वहीं इसमें कई लोगों की जान भी गई है लेकिन ऐसे में यातायात भी लगातार बाधित हो रहा है।
हिमाचल में जारी है लैंड स्लाइड का सिलसिला, रामपुर -किन्नौर NH पर फिर दरका पहाड़