ऊना, 05 सितम्बर : सब्जी मंडी के पास स्थित एक नशा निवारण केंद्र में 29 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिल सैनी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गुरुसर मोहल्ला के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद एएसपी प्रवीण धीमान सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बाद नशा निवारण केंद्र के समीप खेतों में केंद्र के ही भर्ती साहिल सैनी घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों की मदद से साहिल को क्षेत्रीय अस्पताल के लिए पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में साहिल सैनी की मौत छत से गिरने की मानी जा रही है।
बहरहाल पुलिस ने घटना के संबंध में नशा निवारण केंद्र के संचालकों और मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। एएसपी प्रवीण धीमान ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला साहिल सैनिक के छत से गिरने का मामला सामने आया है।
हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है, ताकि मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके। घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।