हरिपुरधार, 03 सितम्बर : डिग्री कॉलेज हरिपुरधार में स्टाफ की भारी कमी से खफा एबीवीपी कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़कों पर उतरे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कॉलेज में शिक्षको के खाली पड़े पदों को भरने के लिए 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेताया है कि यदि 10 दिनों के भीतर खाली पदों को नही भरा गया तो उग्र आन्दोलन शुरू किया जाएगा। बाजार में चक्का जाम किया जाएंगा तथा सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन तेज कर दिए जाएंगे।
प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब से हरिपुरधार में कॉलेज खुला है तबसे कभी भी यहा पर पूरा स्टाफ नहीं भेजा गया है। अब हालत यह हो गए है कि कॉलेज में बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र 4 ही शिक्षक शेष बचे है। हिंदी, अंग्रेजी व कॉमर्स आदि मुख्य विषयों के अलावा कई पद पिछले 2 वर्षो से खाली पड़े है। भारी संख्या में शिक्षको के पद खाली होने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। पिछले एक वर्ष में 50 से अधिक छात्र- छात्राएं इस कॉलेज को छोड़ कर नाहन व सोलन आदि कॉलेजों में एडमिशन ले चुके है।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि करीब एक महीना पहले सरकार की और से हरिपुरधार कॉलेज में 4 शिक्षको को प्रतिनियुक्ति पर भेजने की भी बात कही गई थी, मगर अभी तक यहां पर एक भी नए शिक्षक ने ज्वाइन नहीं किया है। एबीवीपी के अध्यक्ष नीरज व सचिव अक्षत शर्मा ने कहा कि कॉलेज में पिछले 2 वर्षो से प्रिंसीपल समेत भारी संख्या में शिक्षको के पद खाली पड़े है, जिसके कारण विधार्थियों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है।